Children’s smiles, their laughter, and their immense innocence can truly affect us emotionally. When we look into the eyes of a baby, we are drawn towards a different world, which fills our lives with colour and happiness. A great way to spend time with young children is to play with them, sing songs, and share poetry with them. In this article, we will share some lovely and respectful baby shayari about small children which will make them feel their innocence and happiness.

Baby Shayari – 1
माँ का प्यार होता है,
पिता का दुलार होता है,
छोटे बच्चे के बचपन का
ऐसा ही संसार होता है।
Baby Shayari – 2
मां की बाहों में खुद को सुरक्षित महसूस करता है,
दूसरे की गोद में जाते ही मां के पास आने के लिए लड़ता है,
बच्चा बहुत मासूम होता है, इसलिए अनजान लोगों से सहम जाता है।
Baby Shayari – 3
उसके मुस्कान से दिन बन जाता है,
उसे देखते ही दिल में प्यार आता है,
ऐसा है हम सबका प्यारा और लाडला,
जिसकी क्यूटनेस पर हर कोई फिदा हो जाता है।
Baby Shayari – 4
माता-पिता की आंखों का तारा है,
इस जग में वो सबसे प्यारा है,
जिसे हर कोई देखना चाहता है,
उसे खुद भगवान ने स्वर्ग से उतारा है।
Baby Shayari – 5
मां के कलेजे का टुकड़ा है,
चाँद सा उसका मुखड़ा है,
दिल को मिले सुकून,
ऐसा न कोई दूसरा है।
Baby Shayari – 6
मां की जान है,
पिता का अभिमान है,
तेरे क्यूट से चेहरे पर
ये दुनिया कुर्बान है।
Baby Shayari – 7
रोता हुआ चेहरा भी क्यूट लगता है,
उसे देखने के लिए हर कोई जागता है,
रब ने उसे फुरसत में बनाया है,
इसलिए वो सबसे अलग लगता है।
Baby Shayari – 8
आंख में उसके आंसू हो, तो मां भी रो पड़ती है,
उसके लिए मां पूरी दुनिया से अकेले लड़ती है।
Baby Shayari – 9
माता-पिता के रिश्ते को मजबूत करता है,
उनके जीवन में खुशियों का नया रंग भरता है,
बच्चे का बचपन प्यार और संस्कार में गुजरता है।

Baby Shayari – 10
उसके आने से माता-पिता के जीवन में प्यार बढ़ता है,
जितना बच्चे को प्यार दो उतना ही उसका जीवन सवरता है।
Baby Shayari – 11
उसकी आँखों में अलग सा नूर है,
खुदा को भी उसपर गुरूर है,
कुछ पल के लिए दूर होता है,
पर दिल के हमेशा करीब है,
तू मेरे लिए बहुत अजीज है।
Baby Shayari – 12
तेरे नन्हे कदम ने लोहे को सोना बना दिया,
मुझे छूकर मेरे जीवन को खुशियों से सजा दिया।
Baby Shayari – 13
कोमल से तेरे हाथ मेरे चेहरे को छूकर सुकून देते हैं,
कुछ पल में ही चिंता और तनाव को दूर कर देते हैं।
Baby Shayari – 14
घर में खुशियां तेरे आने से आई,
तेरे आने की सबने दी बधाई,
तुमसे पहले जीवन में थी तन्हाई,
तुमने ही तो जीवन में खुशियां हैं लाईं।
Baby Shayari – 15
तेरी क्यूटनेस पर शायरी करने का मन करता है,
पर अक्सर क्यूटनेस के लिए शब्द कम पड़ते हैं।
Baby Shayari – 16
नन्ही सी जान है,
पिता का सम्मान है,
भगवन ने दिया है उसे,
जैसे कि वो एक वरदान है।
Baby Shayari – 17
परिवार के चेहरे पर खुशी लाता है,
वो हर किसी को भाता है,
जिससे भी मिलता है वो,
उसका जीवन सवर जाता है।
Baby Shayari – 18
मां हर दर्द भूल जाती है,
जब बच्ची खिलखिलाती है,
हर मां बहुत खुश होती है,
जब पहली बार बच्ची मां बुलाती है।
Conclusion
In this article, we saw that the innocence and immense love of small children give us the ability to understand the most valuable things in life. His baby poetry gives us the ability to look at life from a different perspective, from which we learn that true happiness lies in the smallest joys. Spending time with young children gives us deep feelings, love, and devotion that teach us how to live life to the fullest. Therefore, we should preserve this priceless treasure of our little world so that we always realize the true significance of life and have the ability to always be happy and content. Thus, time spent with children not only gives us special memories of them but also gives us thinking power and vitalizing power. Therefore, let us all together make our lives more enriching through this baby poetry full of love and innocence, and enjoy the big happiness of the small world.