The importance of family is highly regarded in Indian culture, and Bhaiya Dooj is a great way to explain the importance of relationships. This festival further strengthens the deep bond between brothers and sisters and celebrates their love. Bhaiya Dooj is a festival of love and friendship that sets an example of brother-sister love. To further strengthen the love between brother and sister, through this article we are going to give you some such poetry (Bhai Dooj Status) which you can share with brother and sister; You can recite it to each other on a festival like Bhaiya Dooj or on a festival like Raksha Bandhan. I sincerely hope that after reading this article, you will get the experience of clicking on the right article.
This love and affection of Bhaiya Dooj is unique. On this day, the sister observes a fast for her brother and prays for his long life and happiness and peace. In return, the brother shows his true love and devotion towards his sister. The significance of this festival is that it strengthens the love between brothers and sisters and makes them understand the importance of time spent with each other.

Bhai Dooj Status – 1
बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती;
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती;
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज।
Bhai Dooj Status – 2
थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियाँ से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे
Happy Bhai Dooj !!!!!!!
Bhai Dooj Status – 3
न सोना न चांदी,
न कोई हाथी की पालकी,
बस मेरे से मिलने आओ भाई,
प्रेम से बने पकवान खाओ भाई..!!
Bhai Dooj Status – 4
खुशियों की शहनाई आँगन में बजे,
मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे,
न हो कोई दुःख उसके जीवन में,
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में..!!
Bhai Dooj Status – 5
प्रेम से सज़ा है ये दिन
कैसे कटे भाई तेरे बिन
अब ये मुस्कान बोझ सी लगती है
तू आजा अब ये सज़ा नहीं कटती है
भाई दूज की बधाई
Bhai Dooj Status – 6
खुशनसीब होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
Happy Bhai Dooj
Bhai Dooj Status – 7
रूठकर तू क्यों बैठा है भाई, अब मुझसे बात कर
हो गई गलती मुझसे, अब अपनी बहन को माफ कर
बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा
देख फलक की ओर चांद की तन्हाई एहसास कर..!
Bhai Dooj Status – 8
भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार ,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभकामनायें !

Bhai Dooj Status – 9
थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियाँ से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे
Happy Bhai Dooj !!!!!!!
Bhai Dooj Status – 10
खुशियों की शहनाई आँगन में बजे
मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे
न हो कोई दुःख उसके जीवन में
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में
भाई दूज की शुभ कामनायें
Bhai Dooj Status – 11
धनवंतरी आरोग्य दे
दीप चतुर्दशी संकलप शक्ति दे
दीपावली सम्पति और वैभव दे
राम राम संपर्क व कीर्ति दे
भाई दूज भाई-बहिन का प्यार दे
Bhai Dooj Status – 12
खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है;
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
Happy Bhai Dooj
Bhai Dooj Status – 13
खामोशियो में एक अदा इतनी प्यारी लगी,
दुनिया में आपकी मोहब्बत सबसे न्यारी लगी,
दुआ करतें हे ये न टूटे ये रिश्ता कभी,
क्योकि इस दुनिया में यही हमको हमारी लगी.
Bhai Dooj Status – 14
भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार ,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभ कामनायें !
Bhai Dooj Status – 15
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
तुम मुझे कुछ तोह कमीशन दो…!!!
भाई दूज की आप सब को बधाईयाँ !!
Bhai Dooj Status – 16
हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवन
जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन..!!!
Happy भाईदूज to u….
Bhai Dooj Status – 17
दीप है जगमगाते, फूल है खिलखिलाते,
झूम रहा है सारा संसार, मुबारक हो आपको भाई दूज का त्यौहार..!!
Conclusion
Bhaiya Dooj is an important festival that shows us how important the special relationship between brothers and sisters is. It may be a one-day festival, but the underlying message behind it is – the importance of love and dedication is of utmost importance. On the occasion of Bhaiya Dooj, we celebrate this special occasion with our brothers and sisters, giving us an opportunity to strengthen our relationships. We spend time with each other, foster mutual trust and dedication, and provide opportunities for deeper conversations with each other. On this unique occasion of Bhaiya Dooj, we are reminded how important is the time spent with our siblings, and how important a part they are in our lives.