Chhath Puja Wishes (2023): Cultural Connections

Every year across the country, with the wait for the coming new day, comes a great festival which neither makes one feel the uniqueness of faith nor is a part of any cultural phenomenon, but it is a unique connection between the soul and the natural elements. between. Yes, this is the “Chhath Festival” – a festival in which people from every corner come together to worship the Sun and pray for the blessings of Mother Sun.

Chhath festival arrives every year with new enthusiasm. It is a time when people are dedicated to their faith and worship the Sun with morality. Preparations begin for the worship of Chhathi Maa and Surya Dev and devotees from every corner are eager to come together to remember this holy occasion.

Chhath Puja Wishes – 1

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,

नदी के किनारे सूरज की लाली,

जिंदगी में आए खुशियों की बहार,

आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार।

Chhath Puja Wishes – 2

गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू,

खीर,अन्नानास, निम्बू, और कद्दू,

छठी मैया करे हर मुराद पूरी,

बाटे घर घर लड्डू

Chhath Puja Wishes – 3

कुमकुम भरे कदमोँ से आए सूर्य देव आपके द्वार,

सुख संपति मिले आपको अपार,

छठ पूजा की शुभकामनाएं करे मेरी स्वीकार,

आपको छठ पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

Chhath Puja Wishes – 4

छठ पूजा के महापर्व पर

छठ माँ की जय हो,

धन ,धन, समृद्धि से भरा रहे घर,

हर कार्य में आपकी विजय हो,

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ।

Chhath Puja Wishes – 5

आया है भगवान सूर्य का रथ,

आज हे मनभावन सुनहरी छठ,

और मिले आपको सुख संपति अपार,

छठ की शुभकामनाये करे स्वीकार।

Chhath Puja Wishes – 6

एक पुरे साल के बाद,

छठ पूजा का दिन आया है,

सूर्य देव को नमन कर,

हमने इसे धूम धाम से मनाया है,

छठ पूजा की शुभकामनाएँ

Chhath Puja Wishes – 7

खुशियों का त्योहार आया है,

सूर्य देव से सब जगमगाया है,

खेत खलिहान धन और धान,

यूँ ही बनी रहे हमारी शान।

Chhath Puja Wishes – 8

सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,

न कभी रुके, न कभी देर करे,

ऐसे ही हमारे सूर्यदेव,

आओ मिलकर करें इस छठ पर उनकी पूजा,

सबको हमारी तरफ से छठ पर्व की शुभकामनाएं।

Chhath Puja Wishes – 9

इस छठ पूजा में, जो तू चाहे वो तेरा हो,

हर दिन ख़ूबसूरत रहे, और रातें रोशन हो,

कामयाबी चुमते रहे कदम हमेशा,

छठ पूजा मुबारक हो।

Chhath Puja Wishes – 10

सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति,

यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ।

Chhath Puja Wishes – 11

इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो

हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो

कामयाबी चूमते रहे तेरे कदम हमेशा

छठ पूजा की बहुत बधाई हो।

Chhath Puja Wishes – 12

छठ का आज है पावन त्‍योहार,

सूरज की लाली माँ का हैं उपवास

जल्दी से आओ अब करो न विचार

छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद

Chhath Puja Wishes – 13

सदा दूर रहो गम की परछाईयों से

सामना न हो कभी तन्हाइयों से

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका

यही दुआ है दिल की गहराइयों से।

Chhath Puja Wishes – 14

छठ पूजा का पावन पर्व है, सूर्य देव की पूजा का पर्व

करो मिल के सूर्य देव को प्रणाम, 

और बोलो सुख शांति दे अपार।

Chhath Puja Wishes – 15

खुशियों का त्योहार आया है,

सूर्य देव से सब जगमगाया है,

खेत खलिहान धन और धान,

यूँ ही बनी रहे हमारी शान।

Chhath Puja Wishes – 16

सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,

न कभी रुके, न कभी देर करे,

ऐसे ही हमारे सूर्यदेव,

आओ मिलकर करें इस छठ पर उनकी पूजा,

सबको हमारी तरफ से छठ पर्व की शुभकामनाएं।

Chhath Puja Wishes – 17

छठ का है आज पावन दिन,

मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,

आज करो सूर्य देव की पूजा,

प्रसन्न होंगे छठ देवता। 

Happy Chhath Puja!

Conclusion

Chhath Puja is a time when people come together with each other to enjoy this important day with prosperity and dedication. It not only contains religious sentiments, but it also has a unique way of enjoying the natural beauty. Through this festival, we feel the feeling of dedication to each other and also enjoy the natural beauty that fills our lives with prosperity and happiness. In the unique atmosphere of this Chhath festival, we all wish each other to move towards a new beginning with new enthusiasm and energy with the blessings of Chhathi Maa. On this auspicious occasion, I send my hearty greetings to all of you for the festival of Chhath. May the blessings of Sun God be upon you all and bring happiness, peace, and prosperity in your life. With the blessings of Mother Chhathi, may your every step move towards the heights of success.

Read more

Leave a Comment