Happy Diwali Shayari (2023)- Celebrating with Words

Diwali, which we fondly call Diwali, is the biggest and brightest festival in the Indian cultural calendar. On this day, there are celebrations, lighting lamps, and a lake of happiness across the country. A unique feeling of excitement resides in every street, every nook, and every heart. On this occasion, we all celebrate the festival of happiness with our dear and loved ones and send best wishes to each other. This Diwali, we will mirror with you the beauty and joy of this special occasion through Happy Diwali Shayari.

Happy Diwali Shayari – 1

दीपों की रौशनी से जगमगाएं,

खुशियों से आभूषण बनाएं।

दिलों में प्रेम का उत्साह हो,

इस दिवाली, सबको खुश रखना वादा है हमारा।

Happy Diwali Shayari – 2

एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से,

चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,

सब हसरतें पूरी हो आपकी,

और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से।

Happy Diwali Shayari – 3

खूब मीठे मीठे पकवान खाएं,

सेहत मैं चार चाँद लगायें,

लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,

आप उस से भी ऊपर जाएँ,

दीवाली की शुभकामनायें।

Happy Diwali Shayari – 4

स्वास्थ हो अच्छा, रोग हो कोसों दूर,

घर में बिखरे स्वर्ग सा नूर।

दिवाली की हार्दिक शुभकामाएं।

Happy Diwali Shayari – 5

आपके यहाँ दौलत की बारिश हो,

माता लक्ष्मी जी का वास हो,

दुखों का पूरी तरह से नाश हो,

सभी के दिलों पर आपका राज़ हो,

सफलता का सर पर ताज हो।

Happy Diwali Shayari – 6

रोशनी की रेखा बनाते हैं दीप,

हैरत है कितनी सुंदर, कितनी गहरी रेश।

दिल से कहते हैं हैप्पी दिवाली आपको,

खुशियों का हो सफर, यही है हमारी दुआ।

Happy Diwali Shayari – 7

पल पल सुनहरे फूल खिले

कभी न हो काँटों का सामना

ज़िन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे

दिवाली पर हमारी यही शुभकामना।

Happy Diwali Shayari – 8

घर मे धन की वर्षा हो

दीपो से चमकती शाम आए

सफलता मिले हर काम मे तुम्हे

खुशियो का सदा पैगाम आए।

Happy Diwali Shayari – 9

रंग-बिरंगे पटाखों की गूंथा,

आसमान में फूटेगा रौंगतें का फुहार।

दिल से निकलेगा एक प्यारा सा संदेश,

शुभ दीपावली, खुशियों का इस त्योहार।

Happy Diwali Shayari – 10

आप हमारे दिल में रहते है

इसलिए आपकी इतनी परवाह करते है,

हम से पहले कोई विश ने कर दे आपको

इसलिए सबसे पहले दिवाली विश करते हैं।

Happy Diwali Shayari – 11

सोने और चांदी की बरसात निराली हो

घर का कोई कोना दौलत से खाली हो,

सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो

हँसते रहे आप ख़ुशहाली ही खुशहाली हो।

Happy Diwali Shayari – 12

सब मिल गया आपको पाकर

हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर

संवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ

आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर।

Happy Diwali Shayari – 13

दिवाली की खुशियाँ तुम पर वार दूँ,

बैठो आज कि तुमको प्यार दूँ,

सज़ा दूँ तेरी जिंदगी को रौशनी से

और सारे जहाँ की खुशियाँ तुझे बेशुमार दूँ।

Happy Diwali Shayari – 14

दीपों की रौशनी से सजे घर,

दिलों में हो सदा प्रेम का इज़हार।

खुशियों का हो सफर यहाँ से पार,

हैप्पी दिवाली, यही है हमारा आभार।

Happy Diwali Shayari – 15

दीप से दीप जले तो हो दिवाली

उदास चेहरे खिलें तो हो दिवाली

बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत

दिल से दिल मिले तो हो दिवाली।

Happy Diwali Shayari – 16

दीपावली का यह पावन त्योहार,

आपके जीवन में खुशियाँ लाये अपार,

लक्ष्मी विराजमान हो आपके द्वार,

शुभकामनाएं आप हमारी करे स्वीकार।

Happy Diwali Shayari – 17

आई आई दिवाली आई,

साथ में ढ़ेरों खुशियाँ लाई,

मौज मनाओ धूम मचाओ,

आप सबको दिवाली की बधाई

Happy Diwali Shayari – 18

दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है,

कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है,

आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए,

प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए।

Conclusion

Diwali, a uniquely important festival in our cultural stream, brings light as well as love, peace, and happiness. On this occasion, we all connect with each other from the depths of our hearts and share our happiness with each other. Through poetry, we make this special occasion even more beautiful, by which our feelings are exchanged and we all together decorate this Diwali in our hearts.

Read more

Leave a Comment