According to Indian cultural theology, Diwali is one of the most important festivals of Hinduism. This is known as ‘Deepawali‘, which means “row of lamps”. This festival is celebrated with great joy, enthusiasm, and a feeling of love throughout the country. Diwali is organized every year between October and November and is celebrated with great pomp and show for the whole week. In this article, we will tell you that so that we can congratulate each other on the basis of emotions expressed through words, I am sharing some poetry (Happy Diwali Status) with you.
The importance of Diwali is linked to the values and ideals of humanity hidden behind it. It is a festival that gives the message of victory of good over evil, indicating the defeat of darkness with light. The light of lamps, fragrance of colors, and aroma of sweets captivate everyone’s heart, and people are very eager to celebrate it with their family and friends.

This Diwali, some poetry for you to share with your friends and family on this special occasion:
Happy Diwali Status – 1
आई आई दिवाली आई,
साथ में कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई !
शुभ दीवाली !
Happy Diwali Status – 2
सूरज की किरणे खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार !
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं !
Happy Diwali Status – 3
दीपक की रोशनी से जगमगाता सबकुछ,
दीवाली के इस प्यारे त्योहार में,
आपका घर हर खुशी से भरा हो,
इसी ख्याल में मैं दीवाली की शुभकामनाएं भेजता हूँ।
Happy Diwali Status – 4
दीपों का ये पावन त्यौहार,
आपके लिए लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार !
शुभ दीपावली !
Happy Diwali Status – 5
आपके जीवन में दीपावली की मिठास हो,
खुशियों की बरसात हो,
दोस्तों के साथ एक अच्छा समय हो,
इस दीपावली, आपको सबकुछ मिले ये मेरी कामना है।
Happy Diwali Status – 6
सुख के दीप जले,
घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और,
अपनों का प्यार मिले,
ऐसी मंगल आपकी दिवाली हो !
दिवाली की शुभकामनाएं !
Happy Diwali Status – 7
आपको उज्ज्वल और आनंदमय,
दीपावली की शुभकामनाएं !
Happy Diwali Status – 8
देवी महालक्ष्मी की कृपा से,
आप के घर में हमेशा,
अमंग और आनंद की रौनक हो,
इस पावन मौके पर आप सब को,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं !
Happy Diwali Status – 9
दीपावली का ये पावनत्यौहार,
जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार !
दीपावली की शुभकामनाएं !

Happy Diwali Status – 10
दीपावली के इस मौके पर,
दुःखों का अंत हो और सब कुछ मंगलमय हो,
दीपक की रोशनी से आपका जीवन चमके,
आपको दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Happy Diwali Status – 11
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाख़ों की गूँजो से आसमान रोशन हो,
ऐसे आये झूम के यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो..!! Happy Diwali
Happy Diwali Status – 12
हर घर में हो उजाला, आए ना रात काली,
हर घर मे माने खुशिया, हर घर मे हो दिवाली..!! हैप्पी दिवाली
Happy Diwali Status – 13
दीपावली के दिन,
आपके दिल में प्रेम और आनंद हो,
आपके जीवन में सुख और समृद्धि हो,
इस खास पर्व पर, मैं आपको ढेर सारी खुशियाँ भेजता हूँ।
Happy Diwali Status – 14
दीपावली के शुभ अवसर पर याद आपकी आए,
शब्द शब्द जोड़ कर देते तुम्हें बधाई..!! शुभ दीपावली
Happy Diwali Status – 15
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाख़ों की गूँजो से आसमान रोशन हो,
ऐसे आये झूम के यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो..!! दीपावली की शुभकामनाएँ
Happy Diwali Status – 16
अपने हाथो से दिवाली के दिये हम जलाएंगे,
सातो जनम एक दूजे का साथ निभाएंगे..!! हैप्पी दिवाली
Happy Diwali Status – 17
इस दिवाली पर ये प्रण ले की ज्ञान का प्रकाश फेलायेंगे,
सबको करेंगे शिक्षित और अज्ञान का अँधेरा मिटायेंगे..!!
Happy Diwali Status – 18
सफ़लता आपके कदम चूमती रहे,
खुशियाँ आपके आस पास घूमती रहें,
यश इतना फ़ैले कि कस्तूरी भी शरमा जाए,
लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि बालाजी भी देखते रह जाएँ..!! दीपावली की शुभकामनाएँ
Conclusion
Diwali, which we celebrate with great enthusiasm and pomp, is the festival that takes us from evil to good. It gives a message of victory, in which we defeat darkness with light and raise our voices to decorate our lives. It is also called the ‘Festival of Lights‘ because the lighting of lamps plays an essential role. Apart from this, you can also use the Diwali-related poetry given in this article as a status on your social media.
Best wishes to you on Happy Diwali!