Maa Shayari (2023)- Expressing Love through Poetry

Mother, those words, on hearing which a smile blooms on our face and every moment of life becomes ideal. Those precious gems whose value no one can know. Life seems incomplete without a mother, and her love makes us feel that this is the most unique and sweet relationship in the world and we will reveal it Maa Shayari.

Poetry is a medium through which we can put our feelings into words. It gives us that special experience that is often difficult to express in words. So, in this article, we will go on a journey where words convey meaning and emotions. So much so that we can make our mother our companion through dedicated words.

In this journey, we will take the help of poetry to enliven our emotions and try to explain them from the depths of our hearts. Let’s start this unique journey of success and express your feelings through poetry for your mother.

Maa Shayari – 1

खुदा देखा, चाँद देखा,

न जाने मैने क्या क्या देखा,

पर इस दुनिया में,

माँ से खूबसूरत कुछ नही देखा।

Maa Shayari – 2

जिस्म रोता है पर रूह नही होती,

दर्द उनसे पूछो जिनकी माँ नही होती!

Maa Shayari – 3

हजारों गम हों फिर भी खुशी से फूल जाता हूं,

जब हँसती है मेरी माँ मैं हर गम भूल जाता हूं..!

Maa Shayari – 4

माँ और उसकी ममता दोनो में नूर है,

किसी हीरे की जरूरत कहां मेरी तो माँ ही कोहिनूर है।

Maa Shayari – 5

किस्मत की लकीरें

माँ की दुआओं से बनती हैं।

Maa Shayari – 6

कितना भी लिखें उसके लिए बहुत कम है,

सच तो ये है कि माँ है तो हम हैं।

Maa Shayari – 7

जज़्बात अलग हैं पर बात तो एक है,

उसे माँ कहूं या भगवान बात तो एक है।

Maa Shayari – 8

है एक कर्ज जो हरदम सवार रहता है,

वो माँ का प्यार है,

सब पर उधार रहता है।

Maa Shayari – 9

जब दवा काम नही आती है,

तब माँ की दुआ काम आती है।

Maa Shayari – 10

भले ही मोहब्बत का जिक्र करता है ये सारा जमाना,

पर प्यार की शुरुआत आज भी माँ से ही होती है।

Maa Shayari – 11

उसकी मासूम मुस्कुराहट देख वो भी

अपने गम भुला देती हैं,

ये माँएं भी ना जाने कैसे दर्द में भी

मुस्कुरा देती हैं।

Maa Shayari – 12

मांगने पर जहाँ पूरी हर एक मन्नत होती है,

माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।

Maa Shayari – 13

सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाए,

माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाए।

Maa Shayari – 14

माँ ने सर पर हाथ रखा तब

चैन मिला बीमारी में,

अब पता चला की एक मसीहा भी

रहता है, घर की चारदीवारी में।

Maa Shayari – 15

लबों पर जिसके कभी बद्दुआ नही होती,

दुनिया में वो माँ ही है जो कभी खफा नही होती।

Maa Shayari – 16

कि माँ की तरह हर कोई

मेरी गलती माफ नही करता,

और आँसू तो सब देते हैं,

मगर तेरी तरह कोई साफ नही करता।

Maa Shayari – 17

भटके हुए मुसाफिर को जैसे राह मिली,

टूटा जब जब मैं मुझे माँ मिली..!

Maa Shayari – 18

सीधा साधा भोला भाला

मैं ही सब से सच्चा हूं,

कितना भी हो जाऊं बड़ा

माँ आज भी तेरा बच्चा हूं।

Maa Shayari – 19

फर्क नही पड़ता की दुनिया क्या कहती है,

मैं खूबसूरत हूं बहुत ये मेरी माँ कहती है।

Maa Shayari – 20

माँ के बिना दुनिया की हर चीज़ कोरी है,

दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी है।

Conclusion

“Connecting with a mother through poetry is a unique way that makes us her companions. It is a courageous attempt to put into words personal feelings, which often offer wonderful and difficult-to-reach depths. In this article, We saw that this successful attempt to express emotions through poetry guides us to the origin of a new relationship with her. Through this journey, we created a new relationship with our mother and her precious contribution to her.

Read more

Leave a Comment