Bhai Dooj Wishes (2023): A Message from the Heart

Believe it or not, this topic or issue is the most important part of our life in the family, and the companionship of siblings holds a unique importance in it. Here comes Bhai Dooj – a festival that is very important in Indian cultural tradition, where the love and devotion of brother and sister is manifested in its true form. On the occasion of this holy day, we all get ready to greet each other. This is such a special moment when we feel our relationship with our siblings even more strongly. Bhaiya Dooj means protection of brother, journey of happiness, and expressing mutual love. Finally, in this article, so that we can know this festival of brother-sister more strongly and congratulate each other on this festival, we are writing some congratulatory messages here (Bhai Dooj Wishes), using which you can wish each other brother – congratulate on Dooj.

Bhai Dooj Wishes – 1

चंदन का टीका रेशम का धागा, सावन की सुगंध बारिश की फुहार,

भाई की उम्मीद बहना का प्यार, मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार!

Bhai Dooj Wishes – 2

बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती;

भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती;

भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज

मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज।

Bhai Dooj Wishes – 3

थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना

तू आजा अब इंतजार नहीं करना

मत डर अब तू इस दुनियाँ से

लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे

Happy Bhai Dooj !!!!!!!

Bhai Dooj Wishes – 4

रूठकर तू क्यों बैठा है भाई, अब मुझसे बात कर

हो गई गलती मुझसे, अब अपनी बहन को माफ कर

बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा

देख फलक की ओर चांद की तन्हाई एहसास कर..!

Bhai Dooj Wishes – 5

खुशियों की शहनाई आँगन में बजे,

मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे,

न हो कोई दुःख उसके जीवन में,

बस कृपा हो तेरी भगवान सदा जीवन में..!!

Bhai Dooj Wishes – 6

आ गया दिन जिसका था इंतज़ार ,

कर लुंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार,

आ गया है दिन भाई दूज का,

मिल जाएगी अब मुझे खुशिया हज़ार!

Bhai Dooj Wishes – 7

बहन मांगे भाई का प्यार,

नहीं मांगे कीमती उपहार,

रिश्ता अटूट रहे,

सदियों तक मिले मेरे भाई को खुशियां अपार!

Bhai Dooj Wishes – 8

प्रेम और विश्वास का बंधन दर्शाता यह त्योहार है

खुश रहे भाई सदा यह बहन के दिल की मुराद है!

Bhai Dooj Wishes – 9

भाई दूज के इस मौके पर बहन तुम्हारी हर मुराद हो पूरी,

हर वह चीज हो तुम्हारे पास, जो तुम्हारे लिए हो जरूरी।

Bhai Dooj Wishes – 10

भाई की आंखों की तारा होती है बहना,

जिगर का टुकड़ा होती है बहना,

भाई की लाज का गहना होती है,

बहना बहना है तो जीवन है,

Bhai Dooj Wishes – 11

चंदन का टीका नारियल का उपहार,

भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,

खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार।

भाई दूज की शुभकामनाएं!

Bhai Dooj Wishes – 12

भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,

बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार ,

भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,

बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।

भाई दूज की शुभकामनायें !

Bhai Dooj Wishes – 13

थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना

तू आजा अब इंतजार नहीं करना

मत डर अब तू इस दुनियाँ से

लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे

Happy Bhai Dooj !!!!!!!

Bhai Dooj Wishes – 14

खुशियों की शहनाई आँगन में बजे

मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे।

न हो कोई दुःख उसके जीवन में

बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में

भाई दूज की शुभ कामनायें।

Bhai Dooj Wishes – 15

खुशनसीब होती है वो बहन,

जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है;

हर परेशानी में उसके साथ होता है,

लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।

Conclusion

On this important occasion of Bhaiya Dooj, we all resolve to look at things from a new perspective. It is a day when we take time to take new and deeper relationships with our siblings to a new level.

This festival of love and devotion reminds us of the importance of mutual understanding, trust, and companionship in a relationship. Bhaiya Dooj teaches us that there can be beauty and joy even in small to big relationships.

On this special occasion, we inspire everyone to think about how we can move forward on the path of new success and happiness with our brothers and sisters. This important message of dedication, understanding, and love teaches us that in order to build a good relationship, we have to be each other’s partners.

Read more

Leave a Comment